logo

12 मई को होगी भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा अगले दलाई लामा पर वैश्विक दृष्टिकोण विषय पर आयोजित द्वितीय वेबिनार...

भारत तिब्बत समन्वय संघ के तिब्बत जन-जागरुकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत "अगले दलाई लामा पर वैश्विक दृष्टिकोण" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार श्रृंखला के द्वितीय भाग का आयोजन 12 मई 2024 को होना सुनिश्चित हुआ है. इस वेबिनार में तीन वक्ताओं, *सुश्री शेंग जू*, पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता (कनाडा से), *श्री काई मूलर* कार्यकारी निदेशक, तिब्बत के लिए अंतर्राष्ट्रीय अभियान (जर्मनी से) और *प्रोफेसर कुसुम कुमारी*, मगध विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति (बोधगया बिहार से) ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। इच्छुक लोग Google फॉर्म लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं: https://forms.gle/tn9BnCQdNVQWPBAg7। इस आगामी वेबिनार के सफ़ल आयोजन हेतु कल दिनांक 29 अप्रैल 2024 को आनलाइन माध्यम से गूगल मीट के जरिये बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रोफेसर बी आर कुकरेती (राष्ट्रीय प्रभारी, टीपीएसी) जी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी प्रस्तावित बिंदुओं पर मार्गदर्शन किया, श्री बेली राम कौंडल ( क्षेत्रीय अध्यक्ष, बीटीएसएस) जी ने आगामी वेबिनार को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये, डॉ एस. के. श्रीवास्तव (राष्ट्रीय समन्वयक, टीपीएसी) जी ने टीपीएसी के सभी राष्ट्रीय सह-समन्वयको द्वारा कम से कम 10 व्यक्तियों को अपने-2 प्रदेश से वेबिनार में भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लक्ष्य पर जोर दिया, डॉ देवेंद्र प्रताप असीजा (क्षेत्रीय संरक्षक, उत्तर क्षेत्र, बीटीएसएस) जी ने प्रेसनोट से जुड़ी हुई अहम जानकारी से सभी को अवगत कराया और डॉ राकेश दुबे (राष्ट्रीय सह-समन्वयक, टीपीएसी) जी ने सभी लोगों के संगठित प्रयास को महत्वपूर्ण मानते हुए एकजुट होकर संगठन के मूल उद्देश्यों "तिब्बत की मुक्ति व कैलाश मानसरोवर की मुक्ति" को पूर्ण करने हेतु आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया व बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया. डॉ कनिका सूद, डॉ मेरिक धीमान, डॉ रजनीश तिवारी, डॉ अनुज कुमार व डॉ अमित द्विवेदी भी बैठक में सम्मिलित हुए।

6
646 views